Nubia Z17 Lite लॉन्च, इसमें है 6 जीबी RAM & 2 रियर कैमरे
नूबिया ज़ेड17 लाइट में 6 जीबी रैम है फोन में मे दो रियर कैमरे दिए गए हैं
इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया गया है
नूबिया ने अपने ज़ेडटीई ब्रांड के तहत नया स्मार्टफोन ज़ेड17 लाइट चीन में लॉन्च कर दिया है। नूबिया ज़ेड17 लाइट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 24,700 रुपये) है। ज़ेड17 लाइट स्मार्टफोन सितंबर के बाद उपलब्ध कराया जाएगा। नया स्मार्टफोन, ज़ेडटीई नूबिया ज़ेड17 का लाइट वेरिएंट है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और क्विकचार्ज 3.0 जैसे फ़ीचर हैं। फोन गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

Image Source:-Google Image Search

No comments:
Post a Comment