नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है सुनील और आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग में| दोस्तों जैसा कि रिलायंस जियो को लेकर बहुत दिनों से खबर आ रही थी की मुकेश अंबानी 5 जुलाई को नया करने वाला है। 5 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सालाना एजीएम में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने नया जियो फोन2 लॉन्च किया है। मुकेश अंबानी ने कहा कि जिओ फोन को अब तक ढाई करोड़ से ज्यादा यूजर्स खरीद चुके हैं। इसी के ध्यान में रखते हुए हमनें जियो फोन का अपग्रेडेड वर्ज़न लॉन्च किया है।
Image source: Google
जिओ फोन की कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 2,999 रुपये है जो कि पुराने फोन को वापस करने पर ग्रोहको को जियो फोन 2 के लिए सिर्फ 501 रुपये देने होंगे। इस ऑफर को जियो फोन मानसून हंगामा नाम दिया है। फोन की बिक्री 15 अगस्त 2018 से होगी। जियो फोन टू के अगर खास फीचर्स की बात की जाए तो इसमें इस बार आप को फेसबुक और व्हाट्सऐप ऐप्प भी चलाने को मिलेगी|
Image source: Google
तो दोस्तों देख लेते हैं टेक्निकल गुरुजी इस फोन के बारे में क्या विचार दिए हैं:-
जियो फोन 2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले है। वही स्टोरेज की बात करे तो 512 एमबी रैम और 4 जीबी स्टोरेज मिलेगी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। जिओ फोन की तरह जियो फोन2 में 4 जी सपोर्ट और 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर और 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में जियो के इस फोन में वोल्टी, वाई-फाई एफएम, वाई-फाई, जीपीएस और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Nice Article Men, keep it up
ReplyDeletehttp://www.sohailcrack.com/sketchup-pro-crack/